वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन सोशल एक्टीविटी ग्रुप – बैठक में तीज महोत्सव आयोजन का निर्णय

रायपुर। वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. सोशल एक्टीविटी ग्रुप की बैठक श्री जगन्नाथ मन्दिर परिसर, रायपुर में श्री पुरंदर मिश्रा , श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्टी एवं विधायक रायपुर उत्तर के मुख्य आतिथ्य एवं श्री अरविन्द ओझा, प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अतिथि श्री पुरन्दर मिश्रा का सभी सदस्यों ने पुष्पगुच्छ एवं शाल द्वारा सम्मान किया एवं भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने संगठन के आगामी कार्यक्रम सावन माह में भगवान शंकर का अभिषेक एवं महिलाओं हेतु तीज महोत्सव के आयोजन के विषय में सभी सदस्यों को अवगत कराया। महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने तीज महोत्सव अवसर पर छत्तीसगढ़ स्तरीय महिलाओं की नृत्य प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से बताते हुए सहभागिता की अपील की एवं सांस्कृतिक सचिव प्रीति मिश्रा नृत्य प्रतियोगिता के नियम व शर्तो की जानकारी प्रदान की। सभी की उपस्थित सदस्यों ने तीज महोत्सव कार्यक्रम की समय सारणी व संयोजक सह संयोजक चयन पर सहमति प्रदान की। इस बैठक विशेष रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, महासचिव सुनील ओझा, प्रांतीय सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री सहित सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्य गण भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा अर्चना व मंगल आरती में सम्मिलित हुए एवं भोग प्रसाद ग्रहण किया। इस बैठक के आयोजक महासचिव श्री अजय अवस्थी, मीडिया सलाहकार श्री राजेश सिंह एवं युवा अध्यक्ष श्री अविनय दुबे थे। बैठक में विशेष रुप से राजेश दीक्षित, अभिषेक त्रिपाठी, वीणा ठाकुर, वीणा मिश्रा, बबिता राजीव मिश्रा, सुमन पाण्डेय, सुनीता शर्मा, विद्या भट्ट, रजनी भानु प्रकाश पाण्डेय, डा अनिता दीक्षित, अनिता राव, नरहरि होता, सुदर्शन दीक्षित, डा स्मिता पाण्डेय, विनिता मिश्रा, संगीता दुबे, डा रागिनी पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नमिता शर्मा एवं आभार प्रदर्शन गुणानिधि मिश्रा द्वारा किया गया।