सखी ग्रुप गौरेला के द्वारा धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव ,

सखी ग्रुप गौरेला के द्वारा धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव
जीपीएम : – सखी ग्रुप गौरेला के तत्वाधान में स्थानीय महफिल रेस्टोरेंट में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित रैंपवॉक एवं धर्म संस्कृति संबंधी सवाल भी रखे गए थे
जिसमे क्रमशः सावन सुंदरी श्रीमती क्षमा सचिन तिवारी बी ब्यूटीफुल रजनी केशरवानी मिसेज गौरेला सोनू अमोल पाठक ने स्थान प्राप्त किया
नृत्य प्रतियोगिता में अपर्णा यादव ने प्रथम स्थान एवं श्रीमती एम शिखा राव ने द्वितीय एवं श्रीमती पूजा राय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
इसी तरह बेस्ट ग्रुप में म्हारो राजस्थान एवं बेस्ट ग्रुप डांस मे प्रथम स्थान तितली ग्रुप और बेस्ट ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान फ्रेंड फॉरेवर ग्रुप एवं बेस्ट ग्रुप डांस में तीसरा स्थान म्हारो राजस्थान ग्रुप ने हासिल किया
कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान श्रीमती अपर्णा यादव द्वितीय स्थान श्रीमती क्षमा तिवारी एवं तीसरा स्थान श्रीमती खुश्बू ठाकुर ने प्राप्त किया
वन मिनट गेम में प्रथम स्थान श्रीमती आफरीन द्वितीय श्रीमती अलका शर्मा तीसरा स्थान श्रीमती कमलेश्वरी कन्नौजे रहीं
पिंक रोज ब्राइडल कलेक्शन & मेकप स्टूडियो की संचालिका श्रीमती नीलम अनुपम गुप्ता के द्वारा समस्त ग्रुप में से 7 लोगों को पिंक ब्यूटी का अवार्ड दिया गया
इसी तरह राधा लेडीज कार्नर की संचालिका आराधना मोहन गुप्ता की तरफ से 6 लक्की ड्रा गिफ्ट एवं श्रीमती प्रीति कुक्कू साठेय की तरफ से भी 5 महिलाओं को गिफ्ट प्रदान किया गया एवं और लक्ष्मी सोहन गुप्ता राघव मेडिकल के द्वारा भी 5 पुरुस्कार दिए गए
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दुर्गा प्रशांत गुप्ता के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की जज श्रीमती रेणुका शर्मा रहीं
पूरे कार्यक्रम में विशेस आकर्षण का केंद्र श्रीमती नर्मदा साठये जी रहीं जिन्होंने 65 की उम्र में भी रैंपवॉक किया
आयोजक ग्रुप को श्रीमती सरोज संतोष तिवारी के द्वारा 11 पुरुस्कार प्रदान किया गया
उक्त कार्यक्रम में महफिल रेस्टोरेंट की संचालिका श्रीमती शिखा अखिल अग्रवाल का विशेष योगदान रहा
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सखी ग्रुप गौरेला की श्रीमती नीलम अनुपम गुप्ता श्रीमती प्रीति कुक्कू साठेय श्रीमती अरुणा मंगलेश चक्रधारी श्रीमती आराधना मोहन गुप्ता श्रीमती रश्मि अशोक सोनी श्रीमती संगीता अशोक राजपूत श्रीमती रूपा राकेश राजपूत श्रीमती अंकिता श्याम साहू एवं श्रीमती लक्ष्मी सोहन गुप्ता रहीं