बस्तर संभाग में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना

जगदलपुर। बस्तर संभाग के जिलों में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए बताया है कि 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने और एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञानी के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में बना हुआ है। इस वजह से 19 जुलाई को बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 20 जुलाई को बस्तर और बीजापुर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गय है। वहीं बस्तर संभाग के कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 जुलाई को बस्तर, कोंडागांव में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 18 जुलाई को भी बस्तर संभाग के कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया था, जिसका असर सबसे अधिक असर बीजापुर जिले में देखाने को मिला था, जहां जगदलपुर से भोपालपटनम राष्ट्रीय राजमार्ग 63 के जांगला के पास पानी भरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। बारिश की वजह से चेरपाल नदी में जलस्तर बढऩे से नैमेड से कुटरू व बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर आवागमन 4 से 6 घंटे तक ठप हो गया था।