राजस्व मंत्री की पहल पर पटवारियों की हड़ताल समाप्त

00 राजस्व मंत्री के निवास कार्यालय में राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की हुई बैठक
रायपुर। राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा के निवास कार्यालय में राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की हुई बैठक के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल को आज समाप्त करने का ऐलान किया। संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई सौहाद्रपूर्ण चर्चा में राजस्व मंत्री और सचिव श्री अविनाश चंपावत ने समस्त मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने के लिए आश्वस्त किया है।
पटवारियों के हड़ताल समाप्त होने से अब फिर से आय, जाति, निवास सहित विभिन्न राजस्व संबंधी काम-काज होना शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर अपनी 32 सूत्रीय मांग को लेकर विगत 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल चले गए थे। राजस्व पटवारी संघ सरकारी ऑफिस में ऑनलाइन कामों के लिए कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर इसके अलावा, आवश्यक संसाधन, नेट भत्ता ऑनलाइन नक्शा, बटांकन में संशोधन सीधे पटवारी की आईडी से होनी चाहिए। जिला स्तर पर सहायक प्रोगामरों की पदस्थापना, साथ ही, भूमि खरीद-बिक्री बेच में रजिस्ट्री के साथ ही भुईयां पोर्टल पर भी इसे अपडेट करने का प्रावधान है। इसके अलावा किसान के कर्ज लेने बैंक द्वारा काट लेने के बाद भी भुईयां पोर्टल से बंधक नहीं हटाने, उसे स्वत: हटाने का प्रावधान की मांग कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *