झुग्गी बस्तियों के बच्चों को संस्कार देने केंद्र शुरू करेगा महाराष्ट्र मंडल

00 वल्लभनगर व अमलीडीह केंद्र की महिलाओं ने संयुक्त रूप से शुरू की तैयारी
रायपुर। वल्लभनगर और अमलीडीह केंद्र की संत ज्ञानेश्वर स्कूल में हुई सामूहिक मासिक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें मुख्य रूप से झुग्गी बस्तियों के बच्चों के लिए बाल संस्कार केंद्र शुरू करने का सर्व सम्मत निर्णय लिया गया।
महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि दोनों ही केंद्रों की महिला सभासदों ने नए सदस्यों को महाराष्ट्र मंडल से जोडऩे के लिए कार्ययोजना को लेकर बातचीत की। गोवा थीम पर सज- संवरकर पहुंची महिलाओं ने कुर्सी दौड़ का आनंद लिया। इस मौके पर महिला प्रमुख विशाखा व महिला सह प्रमुख अपर्णा देशमुख का श्रीफल और पौधे देकर अभिनंदन किया गया। बैठक में सभी सभासद एक स्वर में मिल जुलकर काम करने के लिए सहमत हुए।
बैठक में सुलभा विठालकर, अर्चना जतकर, अपर्णा पेंडसे, नंदा अगस्ती, श्रीमती चाणडोलकर, रोहिणी चिमोटे, शोभा पाटिल, शुभांगी आप्टे, श्रीमती पाध्ये, अल्पना देवरनकर, माधुरी गाडगिल, प्राजक्ता पुसदकर, कांचन पुसदकर, आशा बारेवार, मनीषा सदन, प्रीति केसकर, मंजूषा चिलमवार, मानसी विठालकर, प्रेमा विठालकर, प्रतिमा आगलावे, शोभा ठाडा, अमलीडीह केंद्र से अर्चना धर्माधिकारी, अक्षरा भगाडे, मेघा जोशी, प्रेरणा सप्रे, अर्चना भाकरे, मेघा, संतोषी देवस्थले सहित अनेक सभासद उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *