00 अपना पहला अंडर 17 नेशनल वॉलीबॉल मैच खेलने जाएंगी काठमांडू
गरियाबंद। आगरा में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित नेशनल स्कूल टूर्नामेंट में पंजाब की तरफ से खेलते हुए छत्तीसगढ़ के गरियाबंद की रहने वाली श्रेया यादव ने अंडर 17 वॉलीबॉल में बालिका वर्ग में कप्तानी की जिम्मेदारी सम्हालते अपनी टीम को गोल्ड मेडल दिलवाया और बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी अपने नाम किया।
श्रेया ने अपने प्रारंभिक शिक्षा गरियाबंद के एंजेल्स एंगलो स्कूल में आठवीं तक की पढ़ाई करने के बाद डीसीसी डिफेंस एकेडमी चंडीगढ़ में पढ़ाई करने के लिए चली गई और वहां उन्होंने खेलों मेंवॉलीबॉल को चुना और 22 से 24 अगस्त तक आगरा में होने वाले अंडर 17 वॉलीबॉल ओपन स्कूल चैंपियनशिप में पंजाब राज्य की बालिका टीम की कप्तान के रूप में अपनी टीम को गोल्ड मेडल दिलाया। श्रेया यादव पूर्व में भी अंडर 14 वॉलीबॉल बालिका वर्ग में पंजाब की तरफ से राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप में पठानकोट में अपना जलवा बिखेर चुकी है। अब आगामी अक्टूबर माह में होने वाले अंडर 17 बालिका नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देश की तरफ से अपना पहला अंडर 17 नेशनल वॉलीबॉल का मैच खेलने काठमांडू के लिए जाएगी। यह छत्तीसगढ़ के साथ ही गरियाबंद क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और अपने इस पूरे सफलता का श्रेय उन्होंने प्रथम कोच और गुरु सूरज महाडिक सर को दिया है।
छग की बेटी श्रेया ने पंजाब वॉलीबॉल में कप्तानी सम्हाल दिलाया गोल्ड
Leave a comment
Leave a comment