अर्शवीर भाटिया ने क्रिकेट के एक मैच में 17 विकेट लिए

राजनंदगांव। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर 14) में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनंदगांव की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्शवीर भाटिया ने एक रिकॉर्ड स्थापित किया है। दल्ली राजहरा के स्टेडियम में खेले गए दो दिवसीय मैच में रायपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने एक रोमांचक मैच में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव को 54 रनों से हरा दिया ।
उतार चढ़ाव वाले इस मैच में पहले खेलते हुए रायपुर की पूरी टीम 94 रनों पर आउट हो गई। राजनांदगांव की तरफ से उसके फिरकी गेंदबाज अर्षवीर भाटिया ने मात्र 19 रन देकर 8 विकेट लिए वही बैटिंग में उतरी राजनांदगांव की टीम भी मात्र 68 रनों पर आउट हो गई ।दूसरी पारी संभलकर खेलते हुए रायपुर की टीम ने इस बार 167 रन बना लिए इस बार भी अर्षवीर भाटिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 60 रन देखकर 9 विकेट लीये । जीत के लिए 195 रन का पीछा करने उतरी राजनांदगांव की टीम 141 रन ही बना सकी । अर्शवीर भाटिया ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।इस तरह रायपुर ने लीग आधारित पर होने वाले इस मैच में राजनांदगांव को 54 रनों से हरा दिया ।अब जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव का अंतिम मुकाबला भिलाई में छत्तीसगढ़ प्लेट कंबाइंड एकादश से मंगलवार से खेला जावेगा।
इस मैच में राजनांदगांव के अर्शवीर भाटिया ने पूरे मैच में 17 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। बीएसपी भिलाई के विरुद्ध पहले मैच में भी अर्शवीर भाटिया ने 12 विकेट लिए थे दो मैचो में कुल 29 विकेट लेकर अर्षवीर भाटिया ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *