युवा कांग्रेस का बुधवार को दिल्ली में धरना प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ से 1200 से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल

रायपुर। युवा कांग्रेस का बुधवार को नई दिल्ली में युवा कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु के नेतृत्व में नौकरी दो नशा नहीं अभियान के तहत धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ से 1200 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। उक्त जानकारी राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दी। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी तुषार गुहा, प्रदेश सचिव अमिताभ घोष भी उपस्थित थे।
आकाश शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शन के तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को नींद से जागने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि जब से उनकी सरकार केंद्र आई है तब से युवाओं के लिए जो बताई बनाई जा रही है वह सिर्फ कागजों पर ही दिखाई दे रही है। स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया के नाम पर युवाओं को ठगा गया है जहां लोगों को रोजगार और नौकरी नहीं मिल रही है उल्टे आज देश भर में नशे का व्यापार चरण सीमा पर चल रहा है।