जगदलपुर। जिले के नक्सल प्रभावित चार अलग-अलग स्थानों मुजालगोंडी, कलमुचे, आमाबेड़ा और जिवलामारी गांवों में शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की कार्रवाई में एनआईए ने आमाबेड़ा इलाके में 9 संदिग्धों के मकानों में दबिश दी। इसमें एक पत्रकार व अंतागढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भी शामिल है। इस दौरान एनआईए ने 9 लोगों से पूछताछ के बाद एनआईए की टीम नक्सली सहयोगी के संदिग्ध अर्जुन नरेटी और रघुवीर जैन को अपने साथ ले गई। वहीं एक ग्रामीण के मकान से एक लाख नकदी के अलावा नक्सली सामग्री भी जब्त की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमझीर के मुर्गा बाजार में मार्च 2022 को नगर सैनिक की और फरवरी 2023 को ग्राम उसेली मेला व मुर्गा बाजार में जवान की गोली मार हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो नक्सलियों को 2024 में हथियार समेत गिरफ्तार किया था। फरवरी से जांच एनआईए कर रही है। इसी सिलसिले में शनिवार सुबह 5 बजे एक टीम आमाबेड़ा में पत्रकार विरेंद्र पटेल के निवास पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। उसके मकान से प्रिंटर, कम्प्यूटर, हार्डडिस्क और कैमरे का डीवीआर जब्त किया। दूसरी टीम बड़े तेवड़ा में अंतागढ़ जनपद उपाध्यक्ष भंवरलाल जैन के अलावा रामचंद जैन, प्रेमलाल जैन और सुरेश सलाम के घर पहुंची। उसेली गांव में रघुवीर और गुमझीर में अंदूराम सलाम के मकान में दबिश देकर जांच पड़ताल की। ग्राम ऊपर कामता में अर्जुन नरेटी के घर से एक लाख नकद, नक्सली पर्चे और साहित्य बरामद किया गया, वहीं एक बंडल वायर भी बरामद हुआ। एनआईए टीम नक्सली सहयोगी के संदिग्ध अर्जुन नरेटी और रघुवीर जैन को अपने साथ पूछताछ करने ले गई।
एनआईए ने आमाबेड़ा इलाके में 9 संदिग्धों के मकानों में दबिश दी, 2 गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment