जनसंवाद की खबर का फिर हुआ असर , हटाये गए जीएसटी विभाग के कमिश्नर , नौकरशाहों में खलबली

जनसंवाद की खबर का फिर हुआ असर , हटाये गए जीएसटी विभाग के कमिश्नर , नौकरशाहों में खलबली

रायपुर : – छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने तीन जिलों के कलेक्टर समेत बीस आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है जिसमें जीएसटी कमिश्नर रजत बंसल का नाम भी शामिल हैं। बीते दिनों हमने जीएसटी विभाग में चल रही मनमानी की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसमे विभाग में चल रही मनमानी और खेमेबाजी की हालात का जिक्र किया था। इसके बाद साय सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक सर्जरी करते हुए जीएसटी कमिश्नर को बहुत ही कम समय में हटा दिया। इस प्रशासनिक सर्जरी की हलचल नौकरशाहों में भी दिखाई पड़ रही है। जीएसटी कमिश्नर खुद को मंत्री जी का खासमखास बता रहे थे और अचानक उनकी विभाग से विदाई से नौकरशाहों में हड़कंप मच गया है।

आर्थिक दृष्टि से देखें तो जीएसटी बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है जहाँ से सरकार को कर मिलता है लेकिन जिस तरह से इस विभाग में भर्राशाही चल रही थी इससे व्यापारियों में खासी नाराजगी थी। गाड़ियों की जांच के नाम पर खुलेआम वसूली अभियान चलाया जा रहा था। इस तरह के कार्य प्रणाली के चलते जीएसटी कमिश्नर को हटाया जाना लाजमी था। वही कमिश्नर के हटने से जीएसटी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी खुश नजर आ रहे है। विभाग के भीतरखाने से यह खबर भी छनकर आ रही थी कि कमिश्नर साहब बड़े बदजुबान है और कनिष्ठ अधिकारियो पर जमकर रौब दिखाते थे उनके इस व्यवहार की वजह से भी विभाग की जमकर किरकिरी हो रही थी जिस पर सरकार ने अंकुश लगाते हुए एक बड़ी कार्रवाही की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *