रात होते ही सक्रिय हो जाते है मुरुम माफिया , नवा रायपुर में चल रहा अवैध उत्खनन ,
भाजपा नेता को देखकर माफिया हुए तितर बितर
रायपुर : – नया रायपुर जहाँ रात होते ही माफियाओ के लिए स्वर्ग बन जाता है जैसे ही घुप्प अंधेरा छाता है माफिया सक्रिय हो जाते है और बड़ी बड़ी दैत्याकार रूपी मशीनों से बेतहासा मुरुम का उत्खनन कर रहे है . मामले की शिकायत जब भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास को मिली तो भाजपा नेता ने आरंग एसडीएम को इसकी सूचना दी और खुद भी मौके पर पहुँच गए .
भाजपा नेता ने बताया कि अंधेरी रात में खुलेआम उत्खनन का कारोबार फल फूल रहा है जैसे ही माफियाओ की नजर भाजपा नेता पर पड़ी वैसे ही माफियाओ में अफरा-तफरी मच गई इस अफरा तफरी में माफिया हाइवा जेसीबी लेकर इधर उधर भाग खड़े हुए .
उक्त मामले में एक युवक को गाड़ी समेत गिरफ्तार भी किया गया है अब देखने वाली बात यह है कि नए रायपुर में किसके संरक्षण में माफियाओ आतंक फल फूल रहा है माइनिंग विभाग के अधिकारी भी मामले में कोई भी जवाब देने से बच रहे है वही एनआरडीए ने सूचना नही होने की बात कही है .