जनसंवाद के खबर का असर , लक्ष्मीपुत्र दलाल पर कृषि विभाग ने कसा शिकंजा : –
जनसंवाद के खबर का असर , लक्ष्मीपुत्र दलाल पर कृषि विभाग ने कसा शिकंजा : –
रायपुर – माननीय और अफसरों को जेब में रखने का दांवा करने वाले लक्ष्मीपुत्र दलाल पर कृषि विभाग ने शिकंजा कसा है .
ट्राइबल , कृषि और हार्टिकल्चर विभाग में यह दलाल पैसे के दम पर सारे कायदे-कानून को ताक पर रखकर कृषि और आदिम जाती कल्याण विभाग में अपनी मनमानी चला रहा था।
जनसंवाद द्वारा इस दलाल की करतूतो का खुलासा किए जाने और उसकी गूंज पीएमओ तक सुनाई देने के बाद अब विभाग ने इसपर नकेल कसना शुरू कर दिया है । कृषि विभाग के हार्टीकल्चर डिपार्टमेंट में इसी दलाल के प्रश्रय में सप्लाई किए गए बिज , कीटनाशक दवा और अन्य समानों के गुणवत्ता के जांच के निर्देश दिए हैं। हार्टीकल्चर डिपार्टमेंट ने बिज और कीटनाशक दवाओं के गुणवत्ता का प्रयोगशाला में जांच कराने का आदेश जारी किया है।
जांच के विश्वसनीयता पर सवाल
हार्टीकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा जारी जांच के आदेश के विश्वसनीयता पर सवाल भी उठने लगे हैं। जानकारों का कहना है कि इस लक्ष्मीपुत्र दलाल ने पैसे के दम पर जो भ्रष्टाचार किया है और जो अधिकारी उनसे उपकृत हुए हैं अगर वे ही जांच करते हैं तो वह कितना सही होगा उसे समझा जा सकता है। जानकार यह भी बताते है कि सप्लाई किए गए समानों की गुणवत्ता की जांच के लिए हार्टीकल्चर के बजाए किसी अन्य विभाग को सौंपा जाना चाहिए तभी निष्पक्ष जांच हो पाएगी और इस दलाल के करतुते सामने आएंगी ।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मीपुत्र यह दलाल कृषि और आदिम जाती कल्याण विभाग के माननीय को भारी भरकम राशि देकर मनमानी और भ्रष्टाचार कर रहा है इसका जनसंवाद ने लगातार समाचार प्रसारित किया था। समाचार की धमक नई दिल्ली में पीएमओ तक भी पहुंची। पीएमओ द्वारा इस संबंध में नाराजगी जाहिर करते हुए कारवाई के निर्देश दिए गए थे।