मेकाहारा के तीसरी मंजिल में लगी आग,मचा हडकंप
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के मेकाहारा में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई है। बताया जा रहा है कि एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था, तभी आग भड़क गई। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची हुई है। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। वहीं अस्पताल स्टाफ आग बुझाने में लगा हुआ है। आग मेकाहारा के तीसरी मंजिल में लगी है। आनन फानन में मरीजों को बाहर निकाला गया। आपरेशन थियेटर के जाली को भी काटना पड़ गया। फिलहाल कोई जान माल के हानि की खबर नहीं हैं।