विभागीय मंत्री और सचिव ने छह माह के कारोबार की समीक्षा के बाद बदले आबकारी विभाग के कई अफसर

रायपुर। आबकारी विभाग के विभागीय मंत्री और सचिव ने छह माह के कारोबार की गहन समीक्षा के बाद कल देर रात आबकारी विभाग के 34 उपायुक्त, सहायक आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। खास बात यह है कि तबादले से प्रभावित अफसरों के अदालत जाने की संभावनाओं को देखते हुए सरकार ने केवियेट भी दायर कर दिया है।
जिन आबकारी अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उनमें उपायुक्त अरविंद कुमार पाटले, जगदलपुर से आबकारी आयुक्त कार्यालय रायपुर, प्रमोद कुमार नेताम सहायक आयुक्त उडन दस्ता से बेमेतरा, यदुनंदन राठौर दुर्ग से नांदगांव, विकास कुमार गोस्वामी रायपुर से उपायुक्त उडनदस्ता अंबिकापुर, राजेश जायसवाल दुर्ग से मुंगेली, श्रीमती मंजू श्री कसेर, एजीएम मार्केटिंग कॉर्पोरेशन रायपुर, दिनकर वासनिक बिलासपुर से आबकारी आयुक्त कार्यालय, आशीष कोशम एजीएम मार्केटिंग कॉर्पोशन रायपुर से उपायुक्त आबकारी जगदलपुर, सौरभ बक्शी कोरबा से रायपुर आबकारी कार्यालय, प्रकाश पाल मुंगेली से राज्य स्तरीय उडनदस्ता कार्यालय रायपुर, रामकृष्ण मिश्रा रायगढ़ से उपायुक्त अधिकारी कार्यालय रायपुर, अलेख राम सिदार कोंडागांव से जांजगीर चांपा, प्रवीण वर्मा जांजगीर से मनेन्द्रगढ़, नवनीत तिवारी सरगुजा से बिलासपुर, रमेश कुमार सिन्हा गोदाम प्रभारी से खैरागढ़, किस्ट्रोफर खलको कांकेर से रायगढ़, डिकेश देवांगन खैरागढ़ से कोंडागांव, रतन सिंह नागेश बस्तर से नारायणपुर, गजेन्द्र कुमार सिंह कोरिया से बलौदाबाजार, आशा सिंह कबीर धाम से कोरबा, लक्ष्मीकांत गायकवाड़ बलौदाबाजार-भाटापारा से सरगुजा, जिला आबकारी अधिकारी रघुवर सिंह राठौर बीजापुर से गरियाबंद, इकबाल अहमद खान दंतेवाड़ा, चंद्रहास यदु बस्तर, सीआर साहू बेमेतरा से दुर्ग, योगेश्वर कुमार द्विवेदी परीक्षावधि रायगढ़ से कोरिया, अभिषेक तिवारी परीक्षावधि, कोरबा से बीजापुर, दीपक कुमार ठाकुर जांजगीर-चांपा से सुकमा, अजय कुमार धुर्वे सक्ती से कबीरधाम, रविशंकर साय बिलासपुर, एमके मयानी दंतेवाड़ा से दुर्ग, नितिन कुमार शुक्ला बिलासपुर से सक्ती, नागेश्वर मिश्रा कांकेर, एसके नामदेव दुर्ग से गोदाम प्रभारी दुर्ग में पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *