रायपुर। साईं नगर (जेल रोड ) निवासी सरदारनी रविन्दर कौर दत्ता धर्मपत्नी (स्व स.हरभजन सिंग दत्ता रविन्द्र किराया भण्डार) का 24 अगस्त की रात्रि 10 बजे आकस्मिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार देवेन्द्र नगर मोक्ष धाम में किया गया। वे स.जगजीत सिंग दत्ता (शैलू) (पुत्र), स. हरमिंदर सिंग दत्ता (गिनी सीए)(पुत्र), स. रविन्दर सिंग दत्ता (देवर), स. परमजीत सिंग (पम्मी दत्ता (देवर), चंदन पाहवा दामाद, स. मनदीप सिंग टुटेजा दामाद थे।