00 बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा शर्मा रहेंगी उपस्थित
रायपुर। 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले आरके किड्स टैलेंट रनवे 2024 का आयोजन कल रविवार को एक निजी होटल में होने जा रहा है जहां कैटेगिरी में बच्चे अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलावा, ओडिशा, बिहार व महाराष्ट्र के भी प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है, इस दौरान 11 दिव्यांगजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुंबई की बॉलीवुड अभिनेत्री और सामाजिक सेविका हेमा शर्मा उपस्थित होंगी।
आयोजनकर्ता कविता सोनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आरके किड्स टैलेंट रनवे 2024 में भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। प्रतियोगिता को विभिन्न आयु समूहों में विभाजित किया गया है जैसे 3 से 6 साल, 7 से 11 साल, 12 से 16 साल और 17 से 21 साल जहां कविता, नृत्य, गायन, अभिनय और अन्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन 60 से अधिक बच्चे करेंगे। कार्यक्रम से पहले 9 और 10 अगस्त को दो दिवसीय ग्रूमिंग वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों को विभिन्न कला क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया गया।
कल दिखेगी आरके किड्स टैलेंट रनवे में बच्चों की प्रतिभा
Leave a comment
Leave a comment