रायपुर। महाराजा अग्रसेन की जयंती तीन अक्टूबर को अग्रवाल सभा रायपुर के द्वारा अग्रसेन धाम छेरीखेड़ी में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके अलावा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रायपुर के अलावा आसपास के अग्रबंधु उपस्थित रहेंगे।
महाराजा अग्रसेन जयंती 3 अक्टूबर को, सीएम से मिला अग्रवाल समाज
Leave a comment
Leave a comment