खुखरी से केक काटने वाले और विरोधियों पर कट्टा अड़ाने वाले सरकंडा के कबाड़ी पर पुलिस का नहीं चलता जोर, किसी बड़ी घटना का इंतजार ,

खुखरी से केक काटने वाले और विरोधियों पर कट्टा अड़ाने वाले सरकंडा के कबाड़ी पर पुलिस का नहीं चलता जोर, किसी बड़ी घटना का इंतजार

बिलासपुर : – ज़िले में बढ़ती चाकूबाजी की आपराधिक घटनाओं पर काबू पाने में पुलिस अब तक नाकाम ही नज़र आ रही है। पुलिस व्यवस्था को चिढ़ाने वाली एक और फोटो सामने आई है।

घातक जानलेवा हथियार खुखरी से बर्थडे केक काटने वाली इस फोटो में हाथ में खुखरी लिए दिख रहा ये शख्स सरकंडा क्षेत्र का एक कबाड़ व्यवसायी है। सूत्र बताते हैं कि ये सरकंडा के कबाड़ व्यवसायी संतोष रजक के बर्थडे पार्टी की फोटो है। इस फोटो में कबाड़ी संतोष रजक हाथ में धारदार हथियार खुखरी लिए देखा जा सकता है।

होली के पहले एक व्यक्ति पर अड़ाया था कट्टा

सूत्र ने बताया कि कपिल नगर निवासी एक युवक के साथ किसी बात पर हुई कहासुनी में सरकंडा के कबाड़ी ने उसे कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। सूत्र के मुताबिक आपसी समझौता हो जाने के कारण उक्त मामले में FIR दर्ज नहीं की गई थी।

पार्टी में पुलिस वाले भी हुए शामिल

उक्त फोटो कबाड़ी संतोष रजक के कार्यालय की बताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इसी कबाड़ी ने पिछली रात शहर के एक होटल में पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में पुलिस विभाग के भी लगभग दर्जनभर लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

फेसबुक पर भी अपलोड है फोटो

हथियार के साथ आक्रामक मुद्रा वाली ये फोटो फेसबुक में भी अपलोड की गई है। लेकिन इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष रूप से बनाई गई टीम ACCU ने भी अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की है।
खुखरी और तलवार जैसे जानलेवा हथियारों से केक काटने की इस खतरनाक परंपरा को सख्ती से नहीं रोका गया तो शहर का माहौल बदतर होने में वक्त नहीं लगेगा।

हथियार हाथ में लिए इस व्यक्ति के चेहरे की क्रूर और आक्रामक भावभंगिमाओं को देखिए और शहर के माहौल, कानून व्यवस्था की बदहाली और आम लोगों के मन में बसे डर का भी अंदाज़ा लगाइए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *