नर्मदा भूमि की पावन धरा में स्वामी परमानंद गिरी महाराज का आगमन , राम भक्तों ने किया भव्य स्वागत , जय श्री राम के नारो से गुंज उठा पेण्ड्रा ,

नर्मदा भूमि की पावन धरा में स्वामी परमानंद गिरी महाराज का आगमन , राम भक्तों ने किया भव्य स्वागत , जय श्री राम के नारो से गुंज उठा पेण्ड्रा ,

गौरेला -पेण्ड्रा – मरवाही : – श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के वरिष्ठ सदस्य स्वामी परमानंद गिरी महाराज का आज पेण्ड्रा आगमन हुआ जिनके आगमन पर राम भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा महाराज जी के आगमन पर मानो पूरा पेण्ड्रा जय श्री राम की के नारों से गूंज पड़ा .

वही महाराज जी ने इस नवनिर्मित जिले के समस्त वासियो के खुशहाली कि कामना करते हुए सभी राम भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया . राम भक्तों का इस तरह धार्मिक उत्साह देखते ही बन रहा है .

रामभक्तों में पेण्ड्रा के समाजसेवी एवं राम भक्त हर्ष छाबरिया ने महाराज जी को श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया वही महाराज ने सभी को अपना आशीष प्रदान किया साथ ही वीरेंद्र पंजाबी , पवन केशरवानी , रोहित अग्रवाल , श्रीकांत ताम्रकार , महर्षि गौतम , प्रकाश साहू, दिनेश बैगा , दीपक विष्वकर्मा , नवीन विष्वकर्मा , उपेन्द्र राय , बिट्टू शर्मा , संजय जायसवाल , अनुपम पांडेय , शुभम गुप्ता , अजय यादव , सुरेन्द्र गोस्वामी , अजय सोनी , मयंक गुप्ता , रवि पूरी , गर्वदीप साहू समेत सेकड़ो की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *