बस्तर संभाग में तेज धूप व उमस ने लोगों को किया हलाकान

जगदलपुर। बस्तर संभाग में मानसून के प्रवेश के बाद कई दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद अब एक बार फिर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। हालांकि बस्तर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश तो कहीं आसमान में बादल छाए रहते हैं। आज गुरूवार सुबह जगदलपुर में हल्की बारिश हुई, इसके बाद मौसम खुल गया और तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए बस्तर सहित प्रदेश भर में मिला जुला मौसम रहने की बात कही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अरब सागर से आने वाली मानसूनी हवाएं फिलहाल कमजोर हैं, जिससे मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। यानी जोरदार बारिश के आसार अभी नहीं हैं, लेकिन कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ स्थानों पर गरज-चमक की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज 5 जून को कुछ स्थानों पर तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं। इन हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश भी होगी । ऐसे में लोगों को सलाह दी जा रही है कि खुले मैदान, बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों।