मरवाही विधानसभा छोड़ विधायक के.के ध्रुव की नजर कही कोटा विधानसभा में तो नही ,
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : – मरवाही विधायक के.के ध्रुव को लेकर एक नई सुगबुगाहट तेज़ हो गई है . दो साल पूर्व उपचुनाव में अचानक डॉक्टर की नौकरी छोड़ राजनीति में कदम रखने वाले ध्रुव भारी मतों से विजयी हुए वही डॉक्टर के.के ध्रुव मरवाही विधानसभा के ग्रामीण अंचल क्षेत्र को छोड़ शहरी कोटा विधानसभा में भाग लेकर अपनी पैठ स्थापित करने में लगे हुए है .
बात करे मरवाही विधानसभा की जहाँ स्वास्थ सुविधाओ की कमी लचर स्वस्थ व्यवस्था किसी से छुपी हुई नहीं है . डॉक्टर ध्रुव के विधायक बनने के बाद एक उम्मीद जगी थी क्षेत्रवासियों में कि अब कम से कम स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी लोगो को इलाज के लिए प्राथमिक सुविधाएं मरवाही में मिल जाएगी मगर आज हालात इसके विपरीत है बाउजूद उक्त गंभीर मसले पर पर ध्यान न देते हुए डॉक्टर ध्रुव कोटा विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत गौरेला के निर्माण कार्य का अवलोकन करने पहुँच रहे है . इस बात को लेकर मरवाही से कोटा तक एक सनसनी बना हुई है कि कहीं डॉक्टर ध्रुव कोटा विधानसभा में अपनी संभावनाएं तलाश रहे है
चूंकि आगामी 11 महीने बाद प्रदेश मे चुनाव होना है नेता अपने सुविधानुसार अपने सीट की तलाश में लगे हुए हैं जाहिर से बात है सक्रियता और निष्क्रियता के आधार पर टिकट का वितरण भी तय होना है . वही विपक्ष का आरोप है कि विधायक डॉक्टर ध्रुव मरवाही में अब अपना कदम फिसलता देख कोटा की ओर झांकने लगे हैं ग्रामीण क्षेत्रो में आवास आदि के साथ निर्माण कार्यो पर रोक लगाने को लेकर कांग्रेस के प्रति खासा नाराजगी है जिसे झेल पाना अब कांग्रेस की बस में नजर नही आता है .
इन सब बात के बीच विपक्ष के आरोप और तत्कालीन विधायक के कार्यो को लेकर जो बातें चर्चा मे है इसे लेकर कितना बदलाव देखा जा सकता है यह देखने वाली बात होगी .