गागर नदी में गिरा मिनी ट्रक, ट्रक ड्राइवर व उसमें सवार अन्य लोगों की बाल-बाल बची जान

बलरामपुर। अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 पर रविवार की सुबह एक मिनी ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए गागर नदी में जा गिरा। हादसे में चालक व उसमें सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सवार लोगों का हाल-चाल जाना। नदी में मिनी ट्रक गिर जाने से उसमें लोड लाखों रुपए के किराना सामान का नुकसान हो गया। वाहन को निकालने की कवायद जारी है।
आयशर मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीके-4099 अंबिकापुर की ओर से किराना सामान लोड कर बलरामपुर जिले के कुसमी जा रहा था। इस दौरान तेज बारिश हो रही थी। सुबह करीब 7 बजे बस अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर राजपुर से पहले गागर नदी पुलिया को पार करते समय अचानक पलट गया। बताया जा रहा है कि भारी बारिश व सडक़ पर बने गड्ढों के कारण मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए उफनती नदी में गिर गया। इससे लाखों रुपए का किराना सामान नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *