पेण्ड्रा ब्लॉक का कुड़कई पंचायत भवन बना सचिवो के शराबखोरी का अड्डा , उपसरपंच ने की शिकायत ,
गौरेला -पेण्ड्रा – मरवाही : – पेण्ड्रा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भवन कुडकई इन दिनों सचिवो के शराबखोरी का अड्डा बन चुका है जहाँ खुलेआम पंचायत भवन में शराब पीते का सचिवो का वीडियो वायरल हो रहा है .
जिसकी शिकायत कुडकई उपसरपंच सोनाबाई कश्यप ने कलेक्टर और पेण्ड्रा थाने में लिखित शिकायत की है
तब सवाल यह खड़ा होता है जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति अगर ऐसा कृत्य करेगे तो आम जन का भरोशा कैसे कायम हो पायेगा . वही यह सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 का भी उलग्घन है .
शिकायतकर्ता ने बताया कि कुडकई सचिव संत राम यादव , नवागांव सचिव दामोदर राठौर एवं कुदरी सचिव कुमारजीत पैकरा भृत्य सद्धु लाल कश्यप , पंचायत भवन में आये दिन शराबखोरी करते है पहले भी इस तरह की घटनाएं समाने आई है जिसकी पहले भी शिकायत की जाती रही है मगर कार्यवाही न होने से सचिवो के हौसले इस कदर बुलंद है वह पंचायत भवन को शराबखोरी का अड्डा समझ बैठे है तब तो खुलेआम इस तरह का कृत्य कर रहे है .
अब देखना यह होगा कि उक्त गंभीर मामले में शिकायत और वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते है या इसी तरह सचिवो को खुली छूट देते है .