शहर में घरेलू गैस सिलेंडरों के नाम पर ब्लैक का धंधा , 1400 से 1500 में मिल रहा ब्लैक में सिलेंडर , आम उपभोक्ता परेशान ,
शहर में घरेलू गैस सिलेंडरों के नाम पर ब्लैक का धंधा , 1400 से 1500 में मिल रहा ब्लैक में सिलेंडर , आम उपभोक्ता परेशान ,
गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही : – गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं . आम उपभोक्ता महंगी गैस की कीमतों से बेहाल है लेकिन घरेलू गैस का दुरुपयोग करने वाले कुछ कारोबारी मालामाल हो रहे हैं . आम उपभोक्ता को समय पर गैस सिलेंडर न मिलने से आपके घर की रसोई चले या न चले लेकिन मिठाई की दुकानों, होटलों और ढाबों की भट्टी में घरेलू सिलेंडर धधकता रहता है .
वही आरोप है कि सियाराम गैस एजेंसी क्षेत्र मे गैस सिलेंडर की कालाबाजारी कर रही है सियाराम गैस एजेंसी के सिलेंडर न होने का हवाला देते हुए 1400 से 1500 मे ब्लैक में सिलेंडर देते हुए कालाबाजारी कर रही है जिससे आम उपभोक्ता सिलेंडर के लिए परेशान है . जबकि सिलेंडर टंकी का बाजार मूल्य 1150 रुपये है उसके बाद भी सिलेंडर की टंकी आम उपभोक्ता ब्लैक में लेने को मजबूर है जिसकी कीमत 1400 से 1500 तक वसूली जा रही है जिससे उपभोक्ताओं के खासा आक्रोश व्याप्त है .
वही एल्डरमैन घनश्याम ठाकुर ने कहा कि एक तो वैसे भी सिलेंडर की कीमत आसमान छू रही है जिससे पहले ही आम उपभोक्ता परेशान है उसके बाद इस तरह से सिलेंडर की कालाबाजारी किया जाना बेहद गंभीर अपराध है जिसपर जांच कर एजेंसी संचालको के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए अगर उक्त मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही नही की जाती तो आमजन के हितों को देखते हुए एजेंसी संचालको के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा
उक्त गंभीर मामले में फ़ूड इंस्पेक्टर जितेंद्र वासुदेव ने बताया कि मामले में काफी शिकायते आई है जिसपर तत्काल जांच टीम गठित कर कार्यवाही की जाएगी ।