बेखौफ होकर बिना अनुमति विदेश यात्रा पर रहे अधीक्षण अभियंता , नियमों को ठेंगा दिखाते हुए मूलभूत सेवा नियम 51 का खुला उलग्घन ,

बेखौफ होकर बिना अनुमति विदेश यात्रा पर रहे अधीक्षण अभियंता , नियमों को ठेंगा दिखाते हुए मूलभूत सेवा नियम 51 का खुला उलग्घन ,

रायपुर : – नियम कायदे को ठेंगा दिखाते हुए अधीक्षण अभियंता (प्रभारी मुख्य अभियंता ) केके कटारे बिना अनुमति के बेखौफ विदेश भ्रमण पर घूम रहे है . जबकिं सामान्य प्रशासन विभाग ने परिपत्र दिनांक 24.4.2005 के अनुसार उन्हें विदेश दौरा छानबीन समिति के उपरांत प्रशासनिक विभाग से अनुमति प्राप्त करने की अनिवार्यता थी मगर सारे नियम कायदों को धता बताते हुए प्रभारी प्रमुख अभियंता केके कटारे 5 दिनों की विदेश लंदन यात्रा पर हो आये .
यह गंभीर मामला प्रकाश में आने के बाद भी आला अफसर नियमों का उल्लंघन कर विदेश जाने वाले इस अधिकारी को बचाने का जतन में लगे हुए है .
बिना अनुमति लंदन घूम आये : –
अधीक्षण अभियंता केके कटारे वर्तमान में प्रभारी मुख्य अभियंता के पद पर पदस्थ है . केके कटारे ने बिना किसी अनुमति के 6 मार्च 2016 से 12 मार्च 2016 तक लंदन की यात्रा कर आये . बताते चले कि केके कटारे CGRDA में अधीक्षण अभियंता है एवं वर्तमान में प्रभारी मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत है . यह अपने शासकीय कार्य एवं फील्ड में रुचि न रखते हुए येन केन इसी तरह यात्राओं में अपना नाम जुड़वाने की जुगत में लगे रहते है . NRRDA द्वारा परफार्मेंस बेस्ट कॉन्ट्रेक्टिग विषय पर IRF द्वारा पांच दिवसीय सेमिनार लंदन में लिया जाना था . जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से लंदन यात्रा के लिए एकमात्र अपवाद रूपी नाम केके कटारे का था . जबकिं नियमतः इस यात्रा के लिए मुख्य सचिव से अनुमति प्राप्त करनी थी . केके कटारे की विदेश प्रवास के अनुमति को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली छानबीन समिति द्वारा अमान्य कर दिया गया था .

अधीक्षण अभियंता होते हुए बतौर मुख्य अभियंता नाम जोड़वाया : –
केके कटारे का मूल पद अधीक्षण अभियंता का है वतर्मान में उन्हें प्रभारी मुख्य अभियंता का प्रभार दिया गया है विदेश जाने के लिए इस अधिकारी ने खुद को अधीक्षण अभियंता नाम विलोपित कर खुद को बतौर मुख्य अभियंता बताया शायद यही कारण रहा होगा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली छानबीन समिति ने इनके प्रवास को अमान्य माना था इसके बाउजूद हठधर्मिता और खुद को सबसे प्रभावशाली समझने वाले केके कटारे बतौर मुख्य अभियंता लंदन के सेमिनार में शिरकत कर आये .
मामले की शिकायत अधिवक्ता विजय मिश्रा ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से की है उन्होंने अपने पत्र में सभी बिंदुओं को स्पष्ट आलेखित करते हुए उक्त कृत्य को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाही किये जाने की मांग की है इस कार्रवाही के होने के अन्य कोई भी शासकीय अधिकारी इस तरह की
घृष्ठता करने का साहस नही करेगा .