गौरेला जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव , 16 में 11 सदस्यों ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन ,
गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही : – गौरेला जनपद पंचायत की अध्यक्ष ममता पैकरा के विरुद्ध 16 जनपद सदस्यों में 11 जनपद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव सौपा है जिस पर सदस्यो द्वारा जनपद अध्यक्ष पर दुर्व्यवहार के साथ साथ जनपद क्षेत्र के कार्य ठेकेदारों द्वारा कराए जाने का आरोप लगाया है .
आपको बता दे यह अविश्वास प्रस्ताव तब सौपा गया है जब सत्तादल के भीतरखाने की अंतर्कलह जगजाहिर है पहले ही जिला अध्यक्ष को लेकर सियासी घमासान चल रहा है जिला अध्यक्ष का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि कांग्रेस की जनपद पंचायत अध्यक्ष का अविश्वास प्रस्ताव सामने आ गया . बताते चले की ममता पैकरा आदिवासी अंचल क्षेत्र में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा है यदि यह प्रस्ताव पारित होता है तो निश्चित ही सत्तादल को काफी नुकसान होगा .
जनपद सदस्य जिनके द्वारा कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौपा गया उनमें मुख्य रूप से जनपद सदस्य सविता राठौर , गुंजन राठौर , वर्षा तवर , जमीला लोधा , सुमित्रा सोनवानी , गायत्री राठौर , छत्रपाल पैकरा , सहदेव वाकरे , मोनिका कोरी , रामप्यारी बैगा , पवन पैकरा , शामिल है .
वही जब इस मामले को लेकर जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा कभी किसी के साथ न तो दुर्व्यवहार किया गया न ही जनपद में ठेकेदारों द्वारा कार्य कराया गया उक्त सारे आरोप निराधार है वही मामले की सूक्ष्मता से जांच टीम गठित कर जांच कराया जाना चाहिए और जो भी दोषी है उसपर कार्यवाही की जानी चाहिए अगर जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा पर लगाए गए आरोप सिद्ध होते है तो मुझ पर जो कार्यवाही की जाएगी वह मुझे स्वीकार है .
अब देखना यह होगा कि अंतर्कलह से झूझ रही कांग्रेस कैसे अपनी नैया पार लगाती है जबकि आगामी 14 माह के बाद विधानसभा चुनाव होना है और जिस तरह से गुटबाजी है इसका खामियाजा कही न कही आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा ।