पेण्ड्रा की बेटी मुस्कान ने बढ़ाया जिले का मान , नीट की परीक्षा में 601 अंक प्राप्त कर जिले में बिखेर दी मुस्कान ,

पेण्ड्रा की बेटी मुस्कान ने बढ़ाया जिले का मान , नीट की परीक्षा में 601 अंक प्राप्त कर जिले में बिखेर दी मुस्कान
जीपीएम – एक कहावत है मान लो तो हार है ठान लो तो जीत इस कहावत को चरितार्थ किया है पेण्ड्रा की बेटी मुस्कान ने जैसा नाम वैसी ही मुस्कान बिखेरी है इस बेटी ने जिससे पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है
दरअसल मुस्कान ने स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा में 601 अंक हासिल किया है इस अच्छे अंक प्राप्त होने से मुस्कान का चयन एमबीबीएस के अखिल भारतीय कोटे में भी होने की प्रबल संभावना है . आपको बता दे एमबीबीएस में चयन के लिए अखिल भारतीय और राज्य स्तर का कोटा अलग-अलग होता है जिसमे मुस्कान ने न सिर्फ अपने और अपने परिवार का वरन मुस्कान ने जिले को गौरवान्वित किया है . मुस्कान काफी प्रतिभाशाली छात्रा है वही 12 वी बोर्ड की परीक्षा में भी प्रदेश स्तर पर 10 वे स्थान पर रही है
शरुआत से पढ़ाई के अव्वल रहने वाली मुस्कान बताती है कि इस मुकाम के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है जिसका श्रेय वह अपने माँ पिताजी और अपने गुरुजनों को दिया जिनकी अथक प्रयास और मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि वह इस स्थान पर अपनी जगह बना पाई है .
साथ ही मुस्कान ने पढ़ने वालों छात्र छात्राओं को यह संदेश भी दिया कि अगर सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी कार्य किया जाए वह कभी असफल नही होता निश्चित ही मुस्कान द्वारा बढ़ाए इस मान से औरों को भी प्रेरणा मिलेगी
हम भी मुस्कान के उज्जवल भविष्य की कामना करते है .