22 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव , तैयारी को लेकर सर्व ब्राम्हणों की बैठक आहूत ,

22 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव , तैयारी को लेकर सर्व ब्राम्हणों की बैठक आहूत ,
पेण्ड्रा : – सर्व ब्राह्मण समाज पेण्ड्रा द्वारा आगामी माह 22 अप्रैल को आराध्य देव भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति बड़े ही धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक आहूत की गई . बैठक में सर्व ब्राह्मण विप्र समाज के लोगो ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा . जिसकी व्यवस्था की जवाबदारी को लेकर भी निर्णय लिया गया है इसके साथ ही उक्त बैठक इसी तरह से हर तीन माह में आयोजित कराये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है और समय-समय पर सामाजिक कार्य सुचारू रूप से चलाये जाने की बात कही गई .
इस बैठक के दौरान बटुको का उपनयन संस्कार करने का प्रस्ताव भी रखा गया है जिस पर भी चर्चा की गई है वही इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व ब्राह्मण समाज के देवेंद्र मिश्रा, पवन त्रिपाठी, आदित्य पांडेय, सूर्यकांत चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, श्रीकांत चतुर्वेदी, सुरेश उपाध्याय, जयदत्त तिवारी, उज्जवल तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा, बलराम तिवारी, चंद्रकांत शर्मा, सचिन तिवारी, अखिलेश उपाध्याय, आशुतोष दुबे, राकेश तिवारी, अक्षय तिवारी, देवेंद्र दत्त तिवारी, योगेश तिवारी, केशव पांडेय, सहित पेंड्रा गौरेला, कोटमी, मरवाही के विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।