Big Breaking जीपी सिंह प्रकरण में सत्य की एक और जीत राजद्रोह के प्रोसिडिंग पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक ,
Big Breaking जीपी सिंह प्रकरण में सत्य की एक और जीत राजद्रोह के प्रोसिडिंग पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक ,
रायपुर : – 1994 बैच के आईपीएस जीपी सिंह को न्यायालय से एक और जीत हासिल हुई है . जीपी सिंह पर लगाये गए राजद्रोह के प्रोसिडिंग पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है .
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती भुपेश बघेल सरकार ने IPS जीपी सिंह खिलाफ जो राजद्रोह का मामला दर्ज किया था उसके प्रोसिडिंग पर बिलासपुर हाई कोर्ट ने शुक्रवार को रोक लगा दी है . माना जा रहा है कि कांग्रेस सरकार द्वारा आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ विद्वेषवश पूरा प्रकरण गढ़ा गया था . हाई कोर्ट के आज के आदेश से जीपी सिंह को बहुत बड़ी राहत मिली है .