संजय बाजार से कोतवाली पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी 8 संदिग्धों को पकड़ा

जगदलपुर। थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में शहर के संजय बाजार क्षेत्र में कुछ व्यक्तियो के द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर अपनी उपस्थित छुपाते भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पश्चिम बंगाल के निवासी आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार संदेहियो में सलमान खान पिता रजाक खान उम्र 27 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम जांशाडुम्बंर थाना तोमलु जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल, शेख मुशीबुर रहमान पिता शेख रेजाबुल हक उम्र 27 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम गोल मांगुरी थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल, शेख अनार अली पिता शेख अमजद अली उम्र 43 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम साधुआपोता थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल, शेख मैदुल स्माल पिता शेख बैसुरूदीन उम्र 32 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम जांशाडुम्बंर थाना तोमलु जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल, शेख रसीद अली पिता शेख शुक्कुर अली उम्र 30 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम चिलका थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल, शेख अब्दुल्ला पिता शेख रजब अली उम्र 49 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम साधुआपोता थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल, शेख अब्दुल रहमान पिता शेख शुक्कुर अली उम्र 28 जाति मुस्लिम साल निवासी ग्राम चिलका थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल, रजाक अली खान पिता दिदार बोक्स खान उम्र 65 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम जांशाडुम्बंर थाना तोमलु जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल, को पकड़ा गया।
जिनसे घुमने और छिपने का कारण पूछताछ करने पर सभी सही व संतोषप्रद जवाब नही देकर पुलिस को गुमराह किया जा रहा था। सभी अनावेदकगण जो दिगर राज्य के रहने वाले है, जिनके द्वारा कभी भी किसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है, जिसे प्रतिबंधित करने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 128 के तहत इस्तगांसा तैयार कर कार्यवाही उपरांत आज सोमवार को न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *