यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार में छत्तीसगढ़ को टैक्स शेयर 380 प्रतिशत और अनुदान 273 प्रतिशत बढ़ा – जाधव

बिलासपुर। केंद्रीय आयुष स्वतंत्र प्रभार और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आंकड़े देते हुए बताया कि मनमोहन सिंह की सरकार में 04 से 14 तक छत्तीसगढ़ को टैक्स शेयर में 47 हजार करोड़ जबकि मोदी सरकार 2 लाख 26 हजार और अनुदान मनमोहन सरकार में 31 हजार करोड़ जबकि मोदी सरकार में 1 लाख 15 हजार करोड़ रु छत्तीसगढ़ को दिया गया है।
उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन में अटल नगर,बिलासपुर और रायपुर का चयन किया गया है। राजनांदगांव, सरगुजा, कोरबा, महासमुंद, कांकेर में मेडिकल कालेज को मंजूरी मिली है। छत्तीसगढ़ का रेल बजट यूपीए सरकार के 311 करोड़ से मोदी सरकार में अब लगभग 7 हजार करोड़ हो गया है। छत्तीसगढ़ में 3,153 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण किया गया है।रायपुर विशाखापत्तनम,दुर्ग रायपुर आरंग और अब रायपुर रांची कॉरिडोर को मंजूरी मिली है जिसकी लागत लगभग 4 हजार 500 करोड़ रु है। कृषि उत्पादों के परिवहन में सहायता हेतु रायपुर हवाई अड्डे को कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है।
प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,पूर्व मंत्री विधायक अमर अग्रवाल,विधायक सुशांत शुक्ला,बजट कार्यों के समन्वयक ,प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ,जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा , केके शर्मा माजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *