महासमुंद। शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह बालक बरोण्डा बाजार से चार अपचारी बालक नगर सैनिक व एक अटेन्डेंट को पत्थर से घायल कर उनसे मेन गेट की चाबी छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह बालक बरोण्डा बाजार से चार अपचारी बालक फरार हुए हैं। अपचारी बालकों ने एक अटेन्डेंट व नगर सैनिक को पत्थर से मारकर घायल किया है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। चारों अपचारी बालकों में 2 चोरी, 1 रेप एवं 1 गांजा तस्करी के मामले में संरक्षण में थे। इनमें से 2 अपचारी बालक गरियाबंद, 1 बलौदाबाजार एवं 1 सरायपाली महासमुंद का रहने वाला है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
बाल संप्रेक्षण गृह बालक बरोण्डा बाजार से भागे चार अपचारी बालक
Leave a comment
Leave a comment