गजराजो से घिरा जिला , एक साल में 6 लोगो की गई जान ,
गजराजो से घिरा जिला , एक साल में 6 लोगो की गई जान ,
गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही : – गौरेला – पेण्ड्रा मरवाही जिला तीन तरफ से हाथियों की दल से घिर चुका है आसपास के ग्रामीण इलाको में दहशत का माहौल है .
बता दें कि 22 हाथियों का दल कोरबा जिले से गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले की सीमा पर पहुंचा है जिसमें से एक हाथी पहले से अपने दल से भटककर जिले की सीमा में बसे पसान के चंद्रोटी गांव में एक ग्रामीण युवक को कुचलकर मारने के बाद मरवाही वनमंडल के नाका गांव में विचरण कर रहा है . वही पहले से ही 3 हाथियों का तीसरा दल मरवाही के उसाड़ गांव में पहले से मौजूद है और ग्रामीण किसानों के घर एवं खेतों में लगे फसलों को जमकर नुकसान पहुंचा रहे हैं .
कोरबा जिले के पसान और गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के गोंढ़ा गांव की स्कूल से 1 किलोमीटर की दूरी पर इन 22 हाथियों का दल मौजूद है जहां कल स्कूल के करीब हाथियों के पहुंच जाने से स्कूल में पढ़ रहे करीब 50 से अधिक बच्चे दहशत में पड़ गए थे . शिक्षक और उनके परिजन भी बच्चों को सुरक्षित स्कूल से घर जाने को लेकर काफी चिंतित थे सूचना पर मौके में पहुंचे वन विभाग की टीम के द्वारा हाथियों को दूर खदेड़ा गया और स्कूली बच्चों को स्कूल से सुरक्षित घर पहुंचाया गया हाथियों की आवाजाही से ग्रामीण किसानों के फसल तो बर्बाद हो रहे हैं साथ ही ग्रामीणों के घरों को भी हाथियों के द्वारा तोड़ा जा रहा है और घरों में रखे अनाज को हाथी चटकर रहे हैं जिससे एक बार फिर हाथियों के आवाजाही और उत्पात से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं .
एक साल में हाथियों ने 6 लोगों की ली जान
मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथी एक वर्ष में 6 लोगों को की जान ले चुका है . आपको बता दे 21 फरवरी को ग्राम कटरा में राम प्रसाद को 16 हाथियों के दल की हथिनी ने सूंड से पटककर मार डाला था . अभी जो तीन हाथियों का दल है उसमें से एक दंतैल हाथी काफी आक्रामक है . इस दंतेल हाथी ने मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम रूमगा में 20 मार्च को 10 वर्षीय छोटी पिता मुन्ना लाल धनुहार और 24 मार्च को ग्राम परासी में 45 वर्षीय धनिया बाई पति अशोक कुमार लूनिया और 18 मार्च को पसान बीट के ग्राम कुम्हारीसानी में 32 वर्षीय नारायण सिंह पिता आनंद सिंह को मारा था . 10 जून को ग्राम मालाडांड़ में 45 वर्षीय बादीराम पनि सोनई पनिका को तथा 11 जून को ग्राम कटरा के नगदहरा टोला में रामधन मार्को पिता मंगल सिंह मार्को उम्र 50 वर्ष को मार डाला था . वही जिले में लगातार हो रही गजराज की धमक से ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर है .
वन विभाग कर रहा लोगो से अपील : –
लगातार वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है और हाथियों की निगरानी में लगातार जुटी हुई है साथ ही ग्रामीणों को घर से बाहर ना निकलने और जंगल नहीं जाने की हिदायत दे रहे हैं और हाथियों से अलर्ट रहने की लगातार अपील कर रहे हैं .