कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज योजना का हुआ लोकार्पण
गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही : – छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी कृष्ण कुंज योजना का जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में लोकार्पण किया गया है .
आपको बता दे उक्त योजना के तहत गौरेला और पेण्ड्रा नगरीय निकाय में 3.85 एकड़ में विभिन्न प्रजाति के 575 पौधे रोपित किये जा रहे है पेण्ड्रा नगरीय निकाय में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मरवाही विधायक के के धुर्वे के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया विधायक धुर्वे ने यहाँ औषधि युक्त पौधा रोपित किया इसके साथ ही जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने इस योजना के तहत पौधा रोपित किया .
वनमंडलाधिकारी दिनेश पटेल ने बताया कि कृष्ण कुंज विकास के लिए नगर पंचायत गौरेला के वार्ड नंबर 13 लोहरा झोरकी के पास 2.50 एकड़ भूमि में 468 पौधे रोपण किया जाना है अब तक 375 पौधा रोपण किया जा चुका है इसके साथ ही पेण्ड्रा नगर पंचायत में एफसीआई गोदाम के पास 1.35 एकड़ भूमि में 237 पौधे रोपण किया जाना है अब तक 200 पौधे रोपित किये जा चुके है
रोपित पौधे जिनमे बरगद, पीपल, इमली, आम, जामुन, आंवला, कदम, बेल, बेर, नीम आदि विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधे शामिल हैं।