ठेकेदारो की हुई चांदी , अधिकारी – कर्मचारियो हड़ताल पर किसके माथे चल रहा निर्माण कार्य ,
ठेकेदारो की हुई चांदी , अधिकारी – कर्मचारियो हड़ताल पर किसके माथे चल रहा निर्माण कार्य ,
गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही : – प्रदेश के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है हड़ताल में जाने से पूर्व अधिकारी कर्मचारी अपने अपने विभाग प्रमुखों को अनिश्चित कालीन हड़ताल में समल्लित होने संबधी आवेदन प्रस्तुत कर हड़ताल में शामिल है . ऐसे में विभागो में चल रहे निर्माण कार्य किसके देखरेख एवं संरक्षण में संचालित हो रहा है यह बड़ा सवाल है .
आपको बता दे कि अधिकारी कर्मचारी महंगाई भत्ता एवं HRA की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है वही जिले में तमाम विभाग है जहाँ बड़े बड़े निर्माण चल रहे है तब ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए धड़ल्ले से मापदंडों को ताक में रखते हुए गुणवत्ताहीन कार्य जल्दी से जल्दी कराने में लगे हुए है ताकि इनके भ्रष्ट कारनामे पर आसानी से पर्दा डल सके .
जबकि होना यह चाहिए कि जब पूरा शासन का अमला हड़ताल पर है तब निरीक्षण एवं देखरेख के अभाव में समस्त निर्माण कार्यो पर हड़ताल अवधि तक रोक लगाया जाना चाहिए ताकि ठेकेदार अपनी मनमानी न कर पाए और शासन द्वारा चलाये जा रहे निर्माण कार्य सही से हो सके .