फर्जी पुलिस बनकर बाईक चोरी का गिरफ्तार आरोपी दंतेवाड़ा जेल से फरार कैदी निकला

जगदलपुर। बकावंड थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तुंगापाल एवं ग्राम दशापाल से ग्रामीणों ने फर्जी पुलिस बनकर दो बाइक की चोरी का एक आरोपी राजू नाग उम्र 26 वर्ष निवासी आरापुर धाकड़पारा को पकडकर जमकर पिटाई करने के बाद बकावंड पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस की जांच में गिरफ्तार आरोपी दंतेवाड़ा जेल से कुछ महीने पहले फरार कैदी निकला, जो अब फर्जी पुलिस बनकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। बकावंड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद किया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही उपरांत जेल दाखिल कर दिया है।
बकावंड थाना प्रभारी डोमेंद्र सिन्हा ने आज शनिवार को बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी की 2 बाइक बरामद की गई है। उन्होने बताया कि कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार आरोपी राजू नाग की हिस्ट्री खंगाली गई तो पता चला कि आरोपी किसी मामले में दंतेवाड़ा की जेल में बंद था। वहां से पुलिस को चकमा देकर कुछ महीने पहले फरार हो गया था। जिसके बाद इसे ग्रामीणों ने दो दिन पहले बकावंड इलाके से पकड़ा। आरोपी राजू नाग पुलिस की वर्दी पहनकर दशापाल मुड़ापारा के रहने वाले एक युवक श्रीपति बघेल से कहा कि मैं पुलिस वाला हूं, कहकर आरोपी राजू ने श्रीपति बघेल की बाइक ली और फरार हो गया। इसी तरह तुंगापाल का रहने वाला लखीधर अपने खेत गया हुआ था। उसने वहां बाइक खड़े की और खेती-किसानी के काम में जुट गया था। जिसके बाद आरोपी राजू वहां पहुंचा और उसने युवक की बाइक चुरा ली। एकाएक दो चोरी की वारदात होने से गांव में ग्रामीण सचेत हो गए थे। जिसके बाद आरोपी राजू नाग फिर से उसी गांव में पंहुच गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसे घेरकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *