सर्व हिंदू समाज बस्तर संभाग के नई कार्यकारिणी सदस्यों की गई घोषणा

जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय के मां दुर्गा मंदिर शांति नगर वार्ड में आज सर्व हिंदू समाज बस्तर संभाग द्वारा आयोजित बैठक में नई कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा निर्वाचन अधिकारी महेंद्रकांत संघाणी द्वारा की गई । सर्व हिंदू समाज के पूर्व के बैठक में अध्यक्ष पद हेतु धर्मचंद शर्मा एवं सचिव पद के लिए रंजीत पांडेय निर्विरोध निर्वाचित हुए थे, और इस बैठक में प्रबंध कार्यसमिति के सदस्यों के नामों की घोषणा की गई । इस दौरान बड़ी संख्या में सनातनी बंधुगण मातृ शक्ति उपस्थित रहे। बैठक में मौजूद सर्व हिंदू समाज सभी सदस्यों ने हिंदू समाजों के हित में सर्व हिंदू समाज को उत्तरोत्तर अग्रसर करने नई कार्यसमिति के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
निर्वाचन अधिकारी महेंद्रकांत संघाणी ने सर्व हिंदू समाज नई कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा कर इसकी पूरी जानकारी देते हुए बताया कि नई कार्यसमिति में संरक्षक मंडल में महेंद्र कांत संघाणी, अशोक अरोरा, वी बालकृष्ण, दशरथ कश्यप, शारदा प्रसाद सिंग, जगत सिंह ठाकुर के संरक्षण में सर्व हिंदू समाज के संचालन हेतु अध्यक्ष धर्मचंद शर्मा, सचिव रंजीत पांडेय, उपाध्यक्ष जे पी सिंह, सुदर्शन पाणिग्रही, योगेश सिंग ठाकुर, सह सचिव सुनील दास, निर्मल यादव, मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष शिव नारायण चांडक, सह कोषाध्यक्ष तेजपाल जसवाल, सुंदर भोजवानी, कार्यकारिणी सदस्यों में वीएम. दूधी, मनोरंजन राय, वी वासुदेव, कौशिक शुक्ला, सुनील गिरधर, किशोर जाधव, जेके. पाराशर, नीलकंठ पांडे, सोन साय कश्यप, हेमंत साहू को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *