खड़ी पिकअप वाहन से टुल्लू पंप चोरी का आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत नयापारा में दाउमिल के पास से खडी पिकअप वाहन से टुल्लू पंप चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी सोमचंद मंडावी निवासी कोण्डागांव को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गये एक नग टुल्लू पंप कीमती 6 हजार रूपये को जप्त कर, बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, कायर्वाही उपरांत आज मंगलवार को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शशीकांत जोशी निवासी पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रोजाना की तरह अपने हार्डवेयर दुकान को बंद कर अपने पीकप वाहन क्रमांक-सीजी. 17 एसएस 1779 में टुल्लू पंप एवं अन्य हार्डवेयर सामान लोड कर, दुकान के सामने वाहन को खडी कर घर चला गया। दूसरे दिन रविवार को ड्रायवर दीपू माली वाहन के पास जाकर देखा तो वाहन का पन्नी खुला हुआ था, जिसमें रखे सामान टुल्लू पंप एवं अन्य हार्डवेयर सामान की गिनती करने पर एक नग टुल्लू पंप कम पाने पर ड्रायवर ने बताया, तब प्रार्थी के जाकर देखने पर एक टुल्लू पंप कीमती 6 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहो से पुछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक संदेही को पकड़ा गया। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम सोमचंद मंडावी निवासी जिला कोण्डागांव का रहने वाला बताया और नयापारा में खडी लोड वाहन पीकप से पन्नी हटाकर उसमें रखे एक नग टुल्लू पंप को चोरी कर छुपाकर रखना स्वीकार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *