दूधगांव के पास कार-बाईक की भिड़त में बाइक सवार युवक की हुई मौत

कोंड़ागांव। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत दूधगांव के पास स्थित बस्तरिया ढाबा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर शुक्रवार दोपहर में कार एवं बाईक के बीच हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गणेशराम कोर्राम की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक युवक गणेशराम कोर्राम, फरसगांव थाना क्षेत्र के चारकाई भांडारसिवनी गांव का निवासी था, अपनी मोटर साइकिल से जगदलपुर से कोण्डागांव की ओर जा रहा था। उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। आमने-सामने की इस टक्कर में गणेशराम कोर्राम को गंभीर चोटें आईं और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है, वहीं कार चालक से पूछ-ताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।