15 वर्ष पहले ईसाई धर्म में शामिल हुए आदिवासी परिवार के 6 सदस्यों का हुआ घर वापसी

जगदलपुर। बस्तर जिले के ग्राम पंचायत डेंग छापर में 15 वर्ष पहले ईसाई धर्म अपनाने वाले एक ही आदिवासी परिवार के 6 सदस्यों जिसमें मनीराम मंडावी, सोमारी मंडावी, परमिला मंडावी, प्रेम मंडावी, हेमनाथ मंडावी और हरचंद मंडावी को स्थानीय आदिवासी समाज के संयुक्त प्रयास से रविवार को अपने मूल अदिवासी धर्म में घर वापसी करवाया गया। घर वापसी अभियान में पूर्व सरपंच मुना कश्यप और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
संतोष जैन के मार्गदर्शन और सहयोग से पिछले 5 वर्षों से यह टीम लगातार घर वापसी के प्रयासों में जुटी हुई है। जिसमें उन्हे कई परिवारों को मूल आदिवासी धर्म से जोडऩे में सफलता मिली है। इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के सदस्यों सहित मुना कश्यप(पूर्व सरपंच), संतोष जैन, गणपति सोम, लालू कश्यप (नाइक), गुल्लूद पोडियामी, देवी पोडियामी, सन्नू कश्यप, लक्ष्मण राणा मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *