बीजापुर। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना बासागुड़ा एवं डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही में मल्लेपल्ली बण्डागुड़ा के जंगल से 4 नक्सलियों मिडिय़ाम लच्छू पिता मिन्ड्रा निवासी मल्लेपल्ली बंडागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी1 लाख रुपए वर्ष 2009 से सक्रिय, उईका लक्कू पिता मासा निवासी मल्लेपल्ली बंडागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय, सतीश मिडिय़ाम ऊर्फ महेश ऊर्फ प्रशांत ऊर्फ सोमा पिता मिण्ड्रा मिडिय़ाम निवासी मल्लेपल्ली बंडागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम पार्टी सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय तथा मिडिय़ाम कमला शर्मिला ऊर्फ सोमे उईके पति महेश मिडिय़ाम निवासी मल्लेपल्ली बंडागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम पार्टी सदस्य वर्ष 2009 से सक्रिय को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 2 नग धनुष और 2 नग तीर बरामद किया गया। गिरफतार नक्सली 03 जून 2024 को पुतकेल कैम्प में फायरिंग करने एवं 11 दिसंबर 2016 को पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की वारदात में शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में कायर्वाही उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।