बीजापुर। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत भोपालपटनम थाना व छगबल कैम्प रामपुरम 15डी की संयुक्त टीम ने ग्राम करकावाया, मेघापुर से सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल दो नक्सलियों जिंतेंद्र सोढ़ी पिता मदनैया सोढ़ी उम्र 38 निवासी मेघापुर करकावाया व बेलादी रामचंद्रम पिता कन्हैया बेलादी उम्र 27 निवासी मेघापुर को सुरक्षाबल के जवानों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 28 फरवरी 2023 को पोषणपल्ली व गोरगुंडा मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में उक्त दोनों नक्सली शामिल थे। पकड़े गये नक्सलियों के विरुद्ध भोपालपटनम थाना में कार्रवाई के बाद आज न्यायिक रिमांड पर न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया, जहां से आदेशानुसार जेल दाखिल कर दिया गया।