ट्रक व स्कार्पियो में भिड़ंत, स्कार्पियो चालक सहित दो की मौत

जशपुरनगर। ग्राम केरसई के मुख्य मार्ग पर अलसुबह ट्रक व स्कार्पियो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें स्कार्पियो चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तपकरा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे मृतकों को बाहर निकाला गया। वहीं ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तपकरा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी ऊपरकछार अंतर्गत ग्राम केरसई के मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम करीब 6.45 बजे तपकरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक व कुनकुरी की ओर से आ रही स्कार्पियो क्रमांक सीजी-22/7017 में जबरदस्त भिडं, त हो गई। हादसा इतना भयावह था कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़े, वह बुरी तरह चपट गई। जिससे स्कार्पियो चालक संजू खलखो (26 वर्ष) स्टेयरिंग में ही बुरी तरह से फंस गया और उसकी मौत हो गई। साथ ही उसमें सवार दिलीप राम (52 वर्ष) की भी मौत हो गई। ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है, वहीं मृतकों के शव को भारी मशक्कत कर स्कार्पियो से बाहर निकाला गया। आज तपकरा अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।