बहुचर्चित नेचर कैंप घोटाले का मास्टरमाइंड सुनील चौधरी निलंबित ,

बहुचर्चित नेचर कैंप घोटाले का मास्टरमाइंड सुनील चौधरी निलंबित ,
गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही :- मरवाही वनमंडल के बहुचर्चित नेचर कैम्प घोटाले के मामले में कार्यवाही शुरू हो गई है जिसमे प्रथम दृष्ट्या घोटाले के मास्टरमाइंड बीट गार्ड सुनील चौधरी को निलंबित कर दिया गया है .
दरअसल मामला मरवाही के नेचर कैंप और साल्हेकोटा वन प्रबंधन समिति से जुड़ा हुआ है जहां मरवाही रेंज के साल्हेकोटा वनप्रबंधन समिति अंतर्गत आने वाले नेचर कैम्प गगनई में नेचर कैम्प प्रबंधन समिति जामवंत माड़ा गगनई के नाम से फर्जी वनसमिति गठित कर लाखों/करोड़ो की राशि निकाल ली गई थी। मामले में मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर द्वारा त्रिस्तरीय जांच दल गठित की गई थी जांच में दोषी पाए गए मास्टरमाइंड सुनील चौधरी को निलंबित कर दिया गया है
वही मामले में कई और भी अधिकारियों कर्मचारियों की भी संलिप्तता की बात सामने आई है जिसपर भी कार्यवाही की गाज गिरने वाली है .