जीपीएम कलेक्ट्रेट कार्यालय का भाजयुमो कार्यकर्ता करेंगे घेराव कांग्रेस के वादाखिलाफी को लेकर खोलेंगे मोर्चा ,

जीपीएम कलेक्ट्रेट कार्यालय का भाजयुमो कार्यकर्ता करेंगे घेराव कांग्रेस के वादाखिलाफी को लेकर खोलेंगे मोर्चा
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : – प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी के आंकड़े और कांग्रेस सरकार के किये झूठे वादे को पूरा करने की मांग को लेकर भाजयुमो जीपीएम करने जा रहा है जंगी प्रदर्शन अभी हाल ही में 29 तारीख को एसडीएम कार्यालय मरवाही का घेराव करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने बैरिकेड तोड़ शक्ति प्रदर्शन करते हुए एसडीएम मरवाही को ज्ञापन सौपकर इन्ही मांगो को पूरा करने की बात कहा था व राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा था।
प्रदेश के सभी एसडीएम कार्यालय व कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए युवा मोर्चा ने भाजपा की तरफ से कांग्रेस सरकार के भ्रस्टाचार के खिलाफ एक जंग का आगाज कर दिया है जिसमें युवाओ के मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक कि तैयारी कर चुके युवा कार्यकर्ता रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं कहा तो यह भी जा रहा है कि 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी किया जाना है जिसमे प्रदेश भर के युवा हुंकार भरने वाले हैं जिसकी शुरुआत है यह घेराव।
प्रदेश भर में युवा मोर्चा जन चौपाल और पोस्टर अभियान चलाकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर सड़क में जिस तरह से उतरती नजर आ रही ही जिससे साफ होता इंगित होता ही कि भाजपा भी अब मिशन मोड की ओर अग्रसर है।
मीडिया के सूत्रों की माने तो इस कार्यक्रम में पूर्व कलेक्टर और भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी व भाजयुमो महामंत्री रितेश गुप्ता भी आ रहे हैं जिसे लेकर कार्यकर्ताओ में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
युवा मोर्चा जिला महामंत्री केशव पांडेय ने कहा यह प्रदर्शन सरकार को आइना दिखाने का कार्य है झूठे वादे के दम पर बनी यह सरकार अब झूठे आंकड़े बताकर पुलिंदा बना रही है जिसे प्रदेश की जनता समझ रही है विपक्ष के नाते युवा मोर्चा युवाओ के साथ खड़े रहकर उनके अधिकार के लिए संघर्ष जारी रखेगा व इस लबरा सरकार को 2023 में उखाड़ फेंकने में युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण नजर आएगा।