ड्यूटी पर लौटेंगे सीनियर आईपीएस जीपी सिंह , हाईकोर्ट ने कैट के फैसले पर लगाई मुहर : –
रायपुर : – सीनियर आईपीएस जीपी सिंह का ड्यूटी में लौटने का रास्ता साफ हो गया है दिल्ली हाईकोर्ट ने ADGP जीपी सिंह के पक्ष में एक महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कैट के ऑर्डर को बरकरार रखने का फैसला दिया है . जिसके बाद जीपी सिंह की वापसी का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है . बता दे कि हाल ही में कैट ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की बहाली के निर्देश दिए थे। कैट के इस फैसले को नियम प्रक्रिया के तहत सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।