मजदूरों से भरी पिकअप हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 20 घायल

रायगढ़। तेज रफ्तार पिकअप वाहन जंगल में बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक खैरझीटी गांव के मजदूर रोजी-रोटी के लिए रोजना की तरह पिअकप वाहन में सारंगढ़ से बरमकेला की ओर जा रहे थे तभी पिअकप क्रमांक सीजी 13 यू डी 6326 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन को तेज गति से चला रहा था। इस दौरान वह पिअकप वाहन में नियंत्रण नही रख पाया और पिअकप बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और पेड़ से टकराया। इस हादसे के बाद पिअकप में सवार लोगों में चीख पुकार के साथ भगदड़ की स्थिति बन गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वही गंभीर रूप से घायलों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रिफर किया गया।