भूस्खलन से मालबा रेलवे ट्रैक पर गिरा, 31 जुलाई तक परिर्वतित से पंहुचेगी नाइट एक्सप्रेस

जगदलपुर। बस्तर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश से जोडऩे वाली किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर भूस्खलन से पहाड़ों से कटकर मालबा रेलवे ट्रैक पर गिर गया है, जिससे किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग बाधित हो गया है। रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं, मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के चमड़ीपल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक भू स्खलन हुआ है। जब इसकी जानकारी रेलवे को मिली तो इस मार्ग को बहाल करने के लिए दल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद से मलबा को हटाने की कवायद शुरू कर ली गई है। मलबे को हटाने के लिए 24 घंटे से ज्यादा का समय लगने का अनुमान है। यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए रेलवे ने मार्ग परिर्वतित कर दिया है। किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली नाइट एक्सप्रेस ट्रेन 31 जुलाई तक ओडिशा के रायगड़ा से घूम कर जगदलपुर और फिर दंतेवाड़ा पहुंचेगी। वहीं दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच का इलाका भी काफी खतरनाक है, जिसे ध्यान में रखाते हुए रेलवे के अधािकारियों ने यात्री ट्रेन को दंतेवाड़ा तक ही चलाने का निणर्य लिया है। हालांकि मालगाडिय़ों की आवाजाही किरंदुल तक बरकरार रहेगी।