सड़क मार्ग में पानी भरने से मृतक के शव को 20 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे अपने गृहग्राम अरलापेंटा

सुकमा। जि़ले में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, नदी नाले उफान पर हैं, सड़कें बाधित हे गई है। बाढ़ का पानी पुल-पुलियों के ऊपर से बह रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस दौरान एक परिवार के सदस्य की मौत इलाज के दौरान हो जाने से परिजन मृतक के शव को खाट में उठाकर जंगल के कठिन रास्ते से होते हुए 20 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव पहुंचे।
मृतक के परिजन हुंगा ने बताया कि बीते दिनों किस्टारम थाना क्षेत्र के अरलापेंटा निवासी एक ग्रामीण गंभीर बीमारी से ग्रसित था। जिसको उपचार के लिए भद्राचलम ले जाया गया था, लेकिन भद्राचलम के अस्पताल में अधिक खर्चा बढ़ जाने के कारण मरीज को डिस्चार्ज कराने के बाद वापस लाकर देशी ईलाज इतनपाड़ गांव में कराया जा रहा था, जिसकी आज मौत हो गई। मौत के बाद परिजन मृतक के शव को अपने गृहग्राम अरलापेंटा ले जाने के लिए सड़क मार्ग से प्रयास किया, लेकिन चारों तरफ के सड़क मार्ग में बारिश का पानी बढ़ जाने के कारण रास्ता बंद है। जिसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को घाट में उठाकर तिगनपल्ली होते हुए जंगल के रास्ते 20 किलोमीटर का पैदल सफर करते हुए अपने गृहग्राम अरलापेंटा तक पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *