अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिरी कार, बीएसपी कर्मी की मौत
भिलाई। सोमवार की देर रात को धनोरा से चंदखुरी मार्ग में स्थित नाले के ऊपर बने पुलिया के नीचे अनियंत्रित होकर कार के गिर जाने से बीएसपी कर्मी की मौत हो गई।
पद्मनाभपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बोरसी निवासी प्रशांत सिंह के रूप में की गई है जो बीएसपी कर्मी था। सोमवार को उसके किसी दोस्त का जन्मदिन था और वो उसमें शामिल होने के लिए हनोदा चंदखुरी स्थित फार्म हाउस पर गया हुआ था। वहां पर पार्टी में उसने काफी शराब पी और सोमवार की रात को नाइट शिफ्ट की ड्यूटी थी। वो रात में करीब 10 से 11 बजे के बीच पार्टी से सीधे ड्यूटी जाने के लिए निकल गया। रात में बारिश हो रही थी और बीएसपी कर्मी प्रशांत सिंह भी नशे में था इसलिए वो गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका और उसकी गाड़ी पुलिया के नीचे गिर गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बीएसपी कर्मी के शव व कार को बाहर निकाला।